Breaking News

खेत में पटवन करने गये युवक की करंट से हुई मौत, पसरा मातम


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

मैनाटांड़: इनरवा थाना क्षेत्र के बरवा परसौनी गांव के सरेह में खेत में पटवन करने गये एक युवक को करंट लगने से मौत हो गयी। मृत युवक बरवा परसौनी के नागा पासवान का तीस

 वर्षीय पुत्र धामू पासवान बताया जाता है ।मिली जानकारी के अनुसार धामू पासवान शनिवार के सुबह अपने घर से सटे अपने खेत में पटवन करने के लिए गया था। जहां वह मोटर को सेट करने के दौरान करंट के चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर गया।अगर बगल खेत में काम करने वाले लोग दौड़कर पहुंचे और घरवालों को खबर दी। घरवाले भी दौड़े दौड़े मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अचेतावस्था में धामू पासवान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां सीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार चौधरी ने धामू पासवान को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में चित्कार मचा हुआ है।सबका रोरोकर बुरा हाल है। वही इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि इस मामले में जानकारी नहीं मिली है। परिजनों के द्वारा अगर आवेदन मिलता है तो कार्रवाई की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!