Breaking News

अपना यूरिया की खेप मैनाटांड़ पहुंची, किसानों में हर्ष


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
 

मैनाटांड़: सूबे के एकमात्र खाद कारखाना बरौनी में निर्मित अपना यूरिया की खेप मैनाटांड़ पहुंची ।प्रखंड मुख्यालय स्थित विशाल खाद भंडार के अपना यूरिया की बोरियां आने से किसानों में खुशी देखी गयी। किसानों के लिए बरौनी खाद कारखाने में निर्मित अपना यूरिया देने के लिए आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अक्षय कुमार आनंद और दुकान के प्रोपराइटर संजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि श्री आनंद ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि अपने सूबे का बरौनी खाद कारखाना जो वर्षों से बंद हो चला था ।अब वह चालू हो गया है और उससे अब यूरिया खाद का उत्पादन भी शुरू हो गया है। अपना यूरिया के आने से लोगों को यूरिया की किल्लत नहीं होगी ।मौके पर अशोक कुमार साह,अजित कुमार, नित्यानंद महतो,मुकेश यादव,कन्हैया लाल प्रसाद,ब्रिजेश पटेल ,रामदर्शन यादव,हरदेव साह अरुण पटेल, मुना कुमार,मनी साह,कुंजबिहारी साह,चौधरी साह आदि किसान मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!