Breaking News

चालान नहीं मिलने से गन्ना काश्तकारों में आक्रोश,खेत में ईख हो रहे हैं बर्बाद


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

मैनाटांड़: चालान नहीं मिलने से गन्ना काश्तकार काफी परेशान है। चीनी मिल की लालफीताशाही के कारण कोड खुलने के बाद भी गन्ना उत्पादकों को चलान नहीं मिल रहा है। जिससे खेत में ईख पड़े हैं। आक्रोशित किसानों ने चीनी मिल की लालफीताशाही के कारण आक्रोश व्यक्त किया

 किसान अशोक कुमार साह, अक्षय कुमार आनंद,अजित कुमार,नित्यानंद महतो,मुकेश यादव,कन्हैया लाल प्रसाद, ब्रिजेश पटेल ,रामदर्शन यादव, हरदेव साह, अरुण पटेल,मुना कुमार मनी साह, कुंजबिहारी साह, चौधरी साह आदि किसानों ने बताया कि ईख खेत में तैयार है। जिसे काटकर चीनी मिल में भेजना है। लेकिन नरकटियागंज चीनी मिल के लालफीताशाही के कारण हम गन्ना किसानों को चालान नहीं मिल रहा है। कोड रहने के बावजूद भी चालान उपलब्ध नहीं हो रहा। 

जिससे ईख बर्बाद हो रहा है ।गन्ना किसानों ने बताया कि एक तो प्रकृति की और बीमारी की मार से पहले ही ईख सुख गया है और ऊपर से चीनी मिल के द्वारा हम किसानों को परेशान किया जा रहा है ।किसानों ने बताया कि को ईख जैसे नगदी फसल को बड़े अरमान से लगाया जाता है ताकि उसे बेचकर किसान अपना काम करें। बच्चों की पढ़ाई लिखाई ,बेटा बेटी की शादी जैसे कामों को करना होता है। लेकिन चालान नहीं मिलने से हम सभी किसान काफी परेशान हैं। गन्ना उत्पादकों ने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर चालान उपलब्ध कराने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!