छात्र नौजवानों के मसीहा थे कामरेड: विनोद मिश्रा
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: भाकपा माले के पूर्व महासचिव सह समाजिक बदलाव के महान क्रांतिकारी नेता कामरेड विनोद मिश्रा का 24 वहां स्मृति दिवस भाकपा माले अंचल कार्यालय में रविवार को मनाया गया। मौके पर मौजूद माले कार्यकर्ताओं ने कामरेड विनोद मिश्रा के समर्थन में नारे लगाते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।साथ ही उनके सिद्धांतों को गांव गांव तक पहुंचाने पर बल दिया गया। मौके पर माले के जिला कमेटी सदस्य सुभाष चन्द्र कुशवाहा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि का.विनोद मिश्रा कालजयी नेता थे। उन्होंने कहा था छात्र युवा का क्रांतिकारी चरित्र मेहनतकश जनसमुदाय से समरूपता द्बारा निर्धारित होता है।उसी तरह एक छात्र युवा संगठन का क्रांतिकारी चरित्र भी सामाजिक परिवर्तन के संघर्षों में उसकी सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करता है। वही अंचल सचिव अच्छेलाल राम ने कहा कि केंद्र सरकार की नीति नौजवानों को सड़क पर उतरे पर को मजबूर कर दिया है। इंकलाबी नौजवान सभा अंचल अध्यक्ष कामरेड शेख राजा ने कहा कि केंद्र सरकार छात्र नौजवानों की उपेक्षा कर रही है। प्रत्येक वर्ष 1करोड़ रोजगार का झांसा देकर नौजवानों को सड़क पर खड़े होने को मजबूर कर दिया है। वहीं विधायक प्रतिनिधि कामरेड इंद्रदेव कुशवाहा ने कहा विनोद मिश्रा छात्र नौजवानों के मसीहा थे। मोदी सरकार छात्र नौजवानों को बेरोजगार करने पर तुली है। लेकिन अब नौजवान जग चुके हैं।2024 के चुनाव में भाजपा को भगाना है देश को आगे पथ पर ले जाना है।
कामरेड विनोद मिश्रा की स्मृति सभा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। मौके पर कामरेड सीताराम राम, जुलकर नैन,कौशर अहमद, संदीप कुमार, बलिराम कुमार, गुड्डू कुमार,विपिन यादव, रविन्द्र पासवान, अमित कुमार, मोती लाल राम,बन्हु राम, चन्द्रीप सिंह आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!