Breaking News

दिव्यांगों को जांच के लिए प्रखंड में शिविर लगाने की मांग


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

मैनाटाड़: मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांगों के जांच के लिए प्रखंड मुख्यालय में ही कैंप लगाने की मांग प्रमुख प्रतिनिधि अनुप कुमार ने सिविल सर्जन से की है ।प्रमुख प्रतिनिधि ने बताया कि प्रखंड छोड़ दूसरे जगह दिव्यांगों के जांच होने से दिव्यांगों को आने जाने में परेशानी होती है। दिव्यांगों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी दूसरी जगह जाने से परेशान होते हैं। आर्थिक नुकसान होने के साथ-साथ शारीरिक परेशानी भी होती है। ऐसे में मैनाटांड़ प्रखंड मुख्यालय में ही दिव्यांगों की जांच के लिए कैंप लगाया जाये तो सबसे बेहतर होगा। प्रमुख प्रतिनिधि श्री कुमार ने बताया सीएस से दूरभाष पर मेरी बात हुई है ।उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया है कि इसके लिए सार्थक पहल की जायेगी। ताकि दिव्यांगों को आसानी हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!