इंडो नेपाल बॉर्डर से 2.10 करोड़ के चरस के साथ दो तस्कर धराये
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: इंडो नेपाल बॉर्डर से दो करोड़ दस लाख रूपये के चरस के साथ दो तस्कर को भेड़िहरवा बीओपी के एसएसबी जवानों ने धर दबोचा है। 47वीं बटालियन के सेनानायक विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शनिवार को दो युवक बाइक पर सवार होकर चरस की खेप लेकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के फिराक में है। त्वरित कार्रवाई करते हुए भेड़िहरवा एसएसबी के अधिकारी व जवानों नेतृत्व में नाका लगा दिया गया। उसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति पिलर संख्या 412 के समीप से बाइक से आते दिखाई दिये। जब दोनों व्यक्तियों को रोककर बाइक की तलाशी ली गई तो बाइक से वाटर प्रूफ पैकेटों में साढ़े दस किलो पांच सौ ग्राम लगभग चरस पाया गया। मौके से दोनो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये तस्कर की पहचान परसा जिला नेपाल के पाडेपुर निवासी मंदीप राम और सुगौली पटेरवा निवासी दिनेश राम के रूप में हुई है। जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत दो करोड़ दस लाख रुपया आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि जप्त चरस, बाइक व तस्कर को अग्रतर कार्रवाई के लिए एनसीबी पटना को सुपुर्द कर दिया गया है। सेनानायक ने बताया कि ठंड और कुहासे के मौसम को देखते हुए इंडो नेपाल बॉर्डर पर गश्त को तेज कर दिया गया है ।आवश्यक संसाधनों के साथ बॉर्डर पर गश्त की जा रही है।बीओपी इंचार्ज व जवानों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!