सड़क निर्माण का प्रमुख प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चौक से अस्पताल जाने वाले सड़क के निर्माण कार्य का प्रमुख प्रतिनिधि अनुप कुमार ने सोमवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख प्रतिनिधि श्री कुमार ने मौके पर मौजूद मुंशी व मजदूरों को प्राकल्लन के अनुसार ही काम करने की सख्त ताकीद की ।साथ ही कहा कि अस्पताल जाने वाला रोड बहुत महत्वपूर्ण रोड है। ऐसे में इसके निर्माण के गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होना चाहिए ।साथ ही लोगों ने बताया कि जगह-जगह अतिक्रमण कर लिया है। जिस पर प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि अतिक्रमण को हटाया जायेगा और रास्ता चौड़ा किया जायेगा। ताकि एंबुलेंस सहित मरीजों के आने जाने में कोई दिक्कत नहीं है। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!