Breaking News

निर्धारित दर से ज्यादा दाम पर खाद बेचने वालों दुकानदारों पर होगी कार्रवाई


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

 मैनाटांड़: निर्धारित दर से ज्यादा में यूरिया डीएपी सहित अन्य उर्वरक बेचने वाले दुकानदारों पर करवाई की जायेगी। उक्त बातें बीडीओ पंकज कुमार के हैं। वे गुरुवार को जब क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे किसानों को पता लगा कि बीडीओ पंकज कुमार गांव में आये हुये हैं ।तो अपनी व्यथा सुनाने उनके पास पहुंच गये। किसान ब्रजकिशोर प्रसाद सहित अन्य किसानों ने बीडीओ श्री कुमार और प्रमुख प्रतिनिधि अनुप कुमार को बताया कि प्रखंड मुख्यालय का कोई भी दुकानदार निर्धारित दर पर खाद नहीं बेच रहा है। अभी चार हो से लेकर पांच सौ रुपया तक यूरिया निधड़क किसानों को दिया जा रहा है। निर्धारित दर दो सौ छयासठ रुपये की बात तो दिल्ली दूर जैसा है। किसान मरता क्या नहीं करता की तर्ज पर महंगे दाम खरीद कर यूरिया को गेहूं के फसल में छिड़काव कर रहा है।

 बीडीओ ने किसानों को आश्वस्त किया कि निर्धारित दर से जो भी खाद बेचेगा उस पर कार्रवाई की जायेगी। बीडीओ ने बताया कि किसानों की मांग जायज है जिस को गंभीरता से लेते हुए सभी दुकानदारों को पत्र निर्गत किया जा रहा है ताकि निर्धारित दर पर ही खाद बेचें। कृषि समन्वयक और कृषि सलाहकारों को भी निर्देश दिया जा रहा है कि सभी दुकानदारों का औचक निरीक्षण करें और प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को समर्पित करें।जो उर्वरक दुकानदार ज्यादा दाम में खाद बेचेगा उस पर कार्रवाई तय है। मौके पर बीपीआर‌ओ गोविन्द कुमार सहित अन्य मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!