Breaking News

सड़क के किनारे पांच दिनों से पड़ा है वृद्ध व्यक्ति, किसी ने नहीं ली सुधि


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

 मैनाटाड़: भंगहा थाना अंतर्गत भंगहा परसौनी गांव को जाने वाले सड़क के किनारे पांच दिनों से खेत मे एक वृद्ध व्यक्ति पड़ा हुआ है। लेकिन उस व्यक्ति की सुधि लेने वाला कोई नहीं है।ना ही जनप्रतिनिधि ना ही प्रशासन। ग्रामीण सत्यानंद पांडे, लक्ष्मी महतो, विरेंदर राम, ठाकुर राम, बिग्गा राम आदि ने बताया कि वह वृद्ध व्यक्ति विगत पांच दिनों से सड़क के किनारे बिना खाये पीये पड़ा हुआ है। लेकिन किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा कोई सुधि नहीं लिया गया। बगल में एसएसबी कैंप भी है लेकिन एसएसबी के जवान भी उक्त व्यक्ति का हाल-चाल नहीं पूछें। वही ग्रामीणों ने बताया कि देखने से व्यक्ति भिक्षाटन करने वाला लग रहा है।भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि वह व्यक्ति भिक्षाटन करने वाला हो सकता है। चौकीदार भेज कर दिखवाया जा रहा है।उसका इलाज कराने के लिए भेजना की कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!