बारह बजे अपराहन तक ई किसान भवन में लटका रहा ताला, किसानों ने की शिकायत
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: बुधवार के दिन अपराहन 12:00 बजे तक प्रखंड कार्यालय स्थित ई किसान भवन में ताला लटका रहा। कड़ाके की पड़ रही ठंड में प्रखंड के सुदूर क्षेत्र से आये किसान जब अपने कृषि संबंधी कामों को लेकर किसान भवन आये तो देखा कि ई किसान भवन ने ताला लटक रहा है। आक्रोशित किसानों ने इसकी शिकायत बीडीओ पंकज कुमार से दूरभाष पर की। किसानों ने बताया एक तो कृषि समन्वयक और कृषि सलाहकार गांव में जाते नहीं। हम लोग जब प्रखंड कार्यालय स्थित ई किसान भवन में आ आते हैं यहां ताला ही लटका है। किसानों ने बताया कि कृषि कर्मियों को ही ठंडा लगता है हम किसानों को नहीं। दिन के बारह बजे तक ई किसान भवन बंद रहने को बीडीओ पंकज कुमार ने गंभीरता से लिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अनुपस्थित कर्मियों से जवाब तलब की जा रही है। इसके लिए प्रधान सहायक को आवश्यक निर्देश दिया गया है।किसी भी सूरत में कृषि कर्मियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!