आर्केस्ट्रा में नर्तकी को हथियार देने वाले को पुलिस ने धर दबोचा, आर्केस्ट्रा में नर्तकी ने हथियार के साथ की थी डांस
चांद बाबू ने नर्तकी को दिया था हथियार
मैनाटांड: आर्केस्ट्रा में नर्तकी को हथियार देकर डांस कराने के मामले में भलुवहिया निवासी चांद बाबू को गिरफ्तार कर पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आर्केस्ट्रा में नर्तकी को हथियार देने के मामले में दर्ज केस का नामजद अभियुक्त चांद बाबू अपने घर भलुवहिया आया हुआ है। तुरंत छापेमारी कर उसे धर दबोचा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चांद बाबू को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि भलुवहिया गांव में बारात जाने के दौरान हो रहे आर्केस्ट्रा में नर्तकी को चांद बाबू ने हथियार उपलब्ध कराकर डांस करवाया था। जिस जिस का वीडियो किसी ने बनाकर थानाध्यक्ष को भेज दिया था। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने केस दर्ज कर नर्तकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।उसके बाद हथियार देने वाले चांद बाबू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी।जिसे धर दबोचा गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!