इनरवा के भटकौल गांव के सरेह में वृद्ध व्यक्ति के शव मिलने से फैली सनसनी, मृतक के बेटा ने हत्या की जतायी आशंका
रविवार को मृतक रामसेवक राउत अपने घर से मैनाटाड़ आया था आंख जांच कराने
मैनाटांड़: इनरवा थाना क्षेत्र के भटकौल गांव के पश्चिम गन्ना के खेत में सोमवार के अपराहन एक वृद्ध व्यक्ति का शव देख सनसनी फैल गयी। खेत के तरफ काम करने गये लोगों की नजर जब एक वृद्ध व्यक्ति के शव पर पड़ा तो इसकी सूचना गांव में दिया। गन्ना के खेत में शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गयी। पुलिस को भी सूचना मिली। सूचना मिलते ही इनरवा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कलीम खां मौके पर पहुंचे ।मौके पर पहुंचे दरोगा ने मामले की जांच करते हुये शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम में भेजने की कार्रवाई की। मृत वृद्ध व्यक्ति की पहचान इनरवा थाना क्षेत्र के भंगहा परसौनी गांव निवासी रामसेवक राउत के रूप में की गयी। मृतक के नाक और कान से खून निकला हुआ देखा गया है। साथ ही चेहरे पर कटे का निशान भी है। इससे रामसेवक रावत की हत्या की आशंका प्रबल हो गयी है। वहीं मौके पर पहुंचे मृतक रामसेवक राउत के पुत्र धीरेंद्र राउत ने बताया कि कल रविवार को हम और मेरे पिता रामसेवक राउत आंख जांच कराने के लिए बाइक से मैनाटांड़ गये थे। एक होटल में नाश्ता कराने के बाद मैं किसी काम से प्रखंड कार्यालय की तरफ चला गया ।आने पर अपने पिता को रखे गया स्थान पर नहीं देख काफी खोजबीन की।उसके बाद मेरे पिता का कोई पता नहीं चला तो मैं घर आया और अपने घर वालों को भी बताया। रविवार के शाम से ही अपने पिताजी को अपने परिजनों के द्वारा मैं लगातार खोज रहा हूं और आज भटकौल गांव के पश्चिम शत्रुघ्न चौरसिया के गन्ने के खेत में उनका शव मिला।धुरेंद्र राउत ने अपने पिता रामसेवक राउत की हत्या की बात बतायी है।साथ ही कहा है कि मैनाटाड़ से ही मेरे पिता का अपहरण कर लिया गया।उसके बाद गन्ना के खेत में लाकर हत्या कर दी गयी है।इनरवा के प्रभारी थानाध्यक्ष कलीम खां ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर यह क्लीयर होगा कि रामसेवक राउत की मौत कैसे हुई है। पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन मिलते ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।इस मामले का उद्भेदन कर दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।हरेक एंगल से इस मामले की तफ्तीश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!