जादू चला कर जान से मारने के अफवाह में मारपीट, चार लोग पर केस दर्ज
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: जादू चला कर जान से मारने के अफवाह में चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मामला पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के तिलंगही बहुअरवा गांव का है। मामले में पीड़िता रूपांती कुमारी ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि मेरे घर पर गांव के ही रामजीत राम, धर्मेंद्र राम, रविंदर राम तथा मानती देवी आए और गाली गलौज करने लगे और मारपीट कर दिए।साथ ही कहने लगे कि तुम्हारा बाप मेरे नाती को जादू से मार दिया है। तुम लोगों को जान से मारकर फेक देंगे। जबकि मेरे पिताजी केरल में मजदूरी करने गए हुए हैं। उक्त लोगों द्वारा हमारे परिवार वालों के साथ गाली गलौज व मारपीट भी किया जा रहा है। तथा तरह-तरह की धमकी दी जा रही है। इधर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन मिला है ।एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!