अस्पताल रोड होगा चौड़ीकरण, अतिक्रमणकारी खुद हटा रहे अतिक्रमण
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चौक से अस्पताल जाने वाली रोड के निर्माण और चौड़ीकरण होने में गांव में बनाये गये अतिक्रमित जमीन पर घर बांधा उत्पन्न कर रहा था। जिस पर प्रमुख प्रतिनिधि अनुप कुमार ने पहल करते हुए गांव वालों के साथ एक बैठक की ।बैठक में यह सहमति बनी जिसका जिसका घर अधिक्रमित जमीन पर बनाया गया है ।उसे हटा लिया जाये। ताकि सड़क जो बन रहा है वह अच्छा से बने और सड़क का चौड़ीकरण भी हो जाये। ताकि आने जाने में सुविधा हो । यह रोड अस्पताल जाने का मुख्य सड़क है। एंबुलेंस सहित मरीजों को ले जाने वाले वाहनों को कोई दिक्कत नहीं हो। प्रमुख प्रतिनिधि श्री कुमार के पहल पर गांव वालों ने हामी भरी उसके बाद बुधवार को जिसका घर अतिक्रमित जमीन पर बनाया गया था उसे स्वयं लोगों ने हथौड़ा ,खंती रम्मा आदि से अपना घर तोड़ लिया। प्रमुख प्रतिनिधि ने बताया कि वर्षों से यह सड़क अधिक्रमित था। प्रशासन के लापरवाही के कारण अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया। जिस पर पहल कर लोगों के साथ बैठक करते हुए लोगों को समझाया बुझाया गया कि सड़क आम जनता के हित में है। इसे अतिक्रमण करना कहीं से भी जायज नहीं है ।उसके बाद सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!