Bhojpuri Sad Song: रोते दिल से Nitesh Singh ने बताया अपने प्यार को बेवफा, देखें इमोशनल वीडियो
Bhojpuri News: वायरल हो रहे गाने में नितेश सिंह काफी मायूस नजर आ रहे है. इस वीडियो को देख आप भी काफी इमोशनल हो जाएंगे. प्यार में धोखा खाने के बाद नितेश सिंह यादव पत्रकार का दिल चूर-चूर हो गया है.
Nitesh Singh Emotional Song Going Viral On Internet: भोजपुरी स्टार नितेश सिंह (nitesh Singh) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. फिल्मी जगत में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने के बाद नितेश सिंह ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इन दिनों नितेश सिंह का एक गाना खूब चर्चा में छाया हुआ है. वायरल हो रहे गाने में नितेश सिंह काफी मायूस नजर आ रहे है. इस वीडियो को देख आप भी काफी इमोशनल हो जाएंगे.
प्यार में धोखा खाने के बाद नितेश सिंह का दिल चूर-चूर हो गया है. नितेश सिंह अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पा रहे. नितेश सिंह यादव पत्रकार रोते दिल से सनम को बेवफा बता रहे हैं. हम रोजाना आपके लिए भोजपुरी सिनेमा के कई धमाकेदार गाने लेकर आते हैं जिन पर आप खुशी से झूमते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन आज हमने सोचा क्यों ना आपको इन स्टार्स की इमोशनल तस्वीर दिखाई जाए. बहुत जल्द आ रहा है दर्शकों के बीच रिकॉर्ड तोड़ देने वाला चकिया का लाल सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार की स्टोरी सैड सॉन्ग सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे
रिपोर्ट - सुजीत कुमार
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!