पुलिस अधीक्षक ने चकाई थाने का किया औचक निरीक्षण
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक जमुई ने गुरुवार को चकाई थाने का औचक निरीक्षण किया। पुलिस कप्तान को थाना पहुंचते ही पुलिस जवानों द्वारा सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी गई । इसके उपरांत उन्होंने पूरे थाने का घूम घूम कर निरीक्षण किया । थाने में फैले कचरे को देख उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए चकाई थानाध्यक्ष सीपी यादव को तीन दिन के अंदर थाने से कचरे हटाकर साफ सफाई करने का निर्देश दिए। वहीं उबड़ खाबड़ स्थानों में मिट्टी भराई का निर्देश दिया । इसके उपरांत कार्यालय में उन्होंने पेंडिंग पड़े केशों के फाइलों को मंगाया तथा उसे जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया ।उन्होंने शराबबंदी पर पूरा जोर देते हुए नियमित वाहन जांच अभियान चलाने का सख्त निर्देश दिया ताकि झारखंड की और से आने वाले वाहनों की सघन जांच कर अवैध शराब के साथ शराब तस्करों को गिरफ्त में लिया जा सके । इसके पूर्व एसपी ने चकाई थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र पोझा पंचायत के चीहरा एवं दुलमपुर पंचायत के बिचकोडवा में बन रहे नवनिर्मित थाने का भी निरीक्षण करते हुए थाने के बाउंड्रीवाल को और ऊंचा करने तथा कंटीली तार का बाड़ लगाने की बात कही , ताकि नक्सल एरिया में बने थाने की सुरक्षा पुख्ता रहे । वहीं थाना भवन निमार्ण की प्रगति पर उन्होंने संतोष जाहिर किया । मौके पर पुलिस उपाधीक्षक झाझा शिवशंकर प्रसाद , चकाई थानाध्यक्ष सीपी यादव , अवर निरीक्षक मृत्युंजय पंडित एवं अशोक सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!