पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव स्थानीय पदाधिकारियों के बैठक कर और उसकी जमीनी हकीकत एवं समस्याओं को जाना
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - राज्य के पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह गुरुवार को महनार प्रखंड पहुंचे।उन्होंने यहां जिला के सभी प्रखंडों के पंचायतीराज पदाधिकारियों, अपर समाहर्ता सहित जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति प्रमुख,पंचायत समिति सदस्य आदि सहित स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की और उसकी जमीनी हकीकत एवं समस्याओं को जाना।इस संबंध में बताया गया कि प्रधान सचिव ने जिला के सभी 16 प्रखंडों के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की।उन्होंने इस दौरान पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने नल जल योजना को क्रियाशील रखने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इसे हर हाल में चालू रखा जाय।इसके अलावा सभी योजनाओं को समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश देते हुय कहा कि इसमें कोई कोताही नही किया जाय।उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि राज्य की सभी योजनाओं की जानकारी निश्चय सॉफ्ट पर उपलब्ध है और उसे बिहार के किसी भी हिस्से में किसी भी योजना के बारे में कोई भी व्यक्ति जानकारी प्राप्त कर सकता है।इस दौरान उन्होंने सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का जल्द से जल्द निर्माण कराने का निर्देश दिया।उन्होंने पंचायत सरकार भवन निर्माण में आ रही अड़चन को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया।बैठक में महनार के अंचलाधिकारी ने बताया कि महनार में तीन पंचायत सरकार भवन है और सभी क्रियाशील है।दो की जगह चिन्हित कर प्रस्ताव भेज दिया गया है और शेष पंचायतों में भूमि की तलाश की जा रही है।बैठक में पंचायत समिति को और सुदृढ़ बनाने पर भी चर्चा की गई।इस बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों ने सुविधा आदि को लेकर अपनी बात रखी।
जिस पर प्रधान सचिव की ओर से कहा गया कि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारीयों के लिए जल्द ही गाड़ी की व्यवस्था की जा रही है।इसके अलावा प्रधान सचिव ने प्रखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा किया।उन्होंने प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारीयों के अलावे जिला परिषद के अध्यक्ष,सदस्यों के साथ ही महनार के प्रमुख और पंचायत समिति सदस्यों के साथ भी बैठक कर पंचायत समिति के योजनाओं की जानकारी ली और उसकी समीक्षा की।इस संबंध में जानकारी देते हुए महनार के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि प्रधान सचिव ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में उनकी समस्याओं को सुना और उसके समाधान का भरोसा दिया।उन्होंने बताया कि बैठक में तकनीकी,प्रशासनिक स्वीकृति में देरी की बात कही गई।साथ ही एनओसी प्रावधान में बदलाव की मांग करते हुय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इससे योजनाओं को चलाने में परेशानी होती है।उन्होंने कहा कि बैठक में सोलर लाइट योजना में पंचायत समिति को भी जोड़ने की मांग की गई।
जिस पर प्रधान सचिव ने पंचायत समिति के बोर्ड से इस योजना को करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें ग्राम पंचायत का फंड पंचायत समिति को नहीं मिलेगा।बैठक में मानदेय भुगतान पर भी चर्चा की गई।बताया गया कि तकनीकी स्वीकृति के लिए जिला में जल्द ही एक अधिकारी की तैनाती की जाएगी।इस बैठक में जिला के अपर समाहर्ता के अलावे महनार के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह,अंचलाधिकारी रमेश प्रसाद सिंह,महनार के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पवन कुमार,जिला परिषद अध्यक्ष रमेश चौरसिया,महनार प्रखंड प्रमुख सविता देवी,उपप्रमुख कल्याणी देवी,पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह,जिला परिषद सदस्य प्रदीप राय,मोहित पासवान आदि सहित जिला के सभी 16 प्रखंडों के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी,जिला परिषद के सदस्य,पंचायत समिति सदस्य आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!