Breaking News

नगर परिषद एवं प्रखंड में जातीय गणना के लिए प्रेक्षकों को किया गया प्रशिक्षित


रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास) नगर परिषद एवं प्रखंड कार्यालय में जाति गणना को लेकर के प्रेक्षकों को प्रशिक्षित किया गया । नोखा प्रखंड के सभागार में वीडियो देवेंद्र कुमार पासवान की अध्यक्षता में एक दिवसिये प्रशिक्षण आयोजित किया गया। वीडियो देवेंद्र कुमार  पासवान ने बताया कि इसमें कुल छह मास्टर ट्रेनर सभी सुपरवाइजर को प्रशिक्षित किया । मास्टर ट्रेनर श्याम जी सिंह, सहेंद्र कुमार सिंह, तनवीर आलम, अरविंद कुमार, वासिम अहमद, ओमप्रकाश चौधरी निधि कुमारीं ने प्रशिक्षण दिया इसमे प्रेक्षक में 67 शिक्षक को लगाया गया है। वही नगर परिषद में मास्टर ट्रेनर परवेज अख्तर और इम्तियाज अली द्वारा सभी 13 प्रेक्षक को प्रशिक्षित किया। शिक्षकों को बताया गया कि 7 जनवरी से 21 जनवरी तक सभी घरों पर नम्बर लिखना है।घर के परिवार के सदस्य मुखिया, कुल सदस्यों की संख्या को भी जानकारी प्राप्त कर एप्स में लोड करना है । वही जाति आधारित गणना को लेकर के सरकार द्वारा दिए गए कई निर्देश भी दिया गया। सभी लोगों से कहा गया कि नए साल में जाति आधारित गणना का काम शुरू किया जाएगा। इसमें शिक्षक, विकास मित्र सहित कई लोगों को लगाया गया है।प्रेक्षकों के दायित्व की भी जानकारी दी गई।प्रशिक्षण  में आशुतोष मिश्र,शिव लाल चौधरी, ददन सिंह, दीपक मोहन, राजेश कुमार, शिव कुमार चौधरी, सतनारायण प्रसाद ,संजय कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!