बिहार पेंशन समाज इकाई नोखा प्रखंड द्वारा किया गया कंबल वितरण
रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नगर परिषद में स्थित बस स्टैंड पर डॉक्टर अम्बिका प्रसाद सिह कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में दिव्यांग लोगों के बीच में कंबल का वितरण किया गया।बिहार पेंशन समाज इकाई नोखा प्रखंड द्वारा ठंड से बचाव के लिए या कंबल दान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव शंकर सिह ने किया। मौके पर श्याम बिहारी सिह, सुग्रीव प्रसाद सिंह, चौधरी जयप्रकाश सिंह , राज बिहारी सिह, राजाराम पटेल, नथुनी सिह, सीताराम चौधरी, रामचंद्र सिह , काशीनाथ प्रसाद ,सीताराम चौधरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!