बिहार मध्य निषेध अधिनियम के नामजद आरोपी हुआ गिरफ्तार, गया जेल
वैशाली: महुआ थाना क्षेत्र के मनपूरा गांव से पुलिस ने बिहार मध्य निषेध अधिनियम के एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी की जानकारी महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने देते हुए बताया कि महुआ थाना कांड संख्या 371 / 22 के अंतर्गत बिहार मध्य निषेध अधिनियम में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि यह नामजद आरोपी पिछले पांच महीनों से फरार चल रहा था जिसे की छापेमारी कर इस गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी महुआ थाना के अवर निरीक्षक अभय कुमार के द्वारा की गई है। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया की महुआ थाना क्षेत्र के बहोरी गांव में हत्या मामले के आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!