Breaking News

प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव प्रतियोगिता के दूसरे दिन बच्चों ने लगाई रायपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में लंबी कूद




समस्तीपुर // उजियारपुर प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन एमएनडी, रायपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में दूसरे दिन भी जारी रहा।

जिसमें बहुत सारे बच्चे प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया, जिसके बाद लंबी कूद लगाई बच्चों का लंबी कूद तो देखते ही बनता था। वही लंबी कूद कूदने वाले बच्चों में एक अलग सा उत्साह भी देखने को मिला।

 मौके पर शिक्षक सिद्धार्थ शंकर, मनोज कुमार, रामभरोस चौरसिया, देवानंद, अनीश कुमार, राहुल कुमार, संजीव कुमार, वासी इमाम, सुधाकर महतो, अविनाश कुमार, पवन कुमार राय, दिलीप कुमार चौधरी, राम अनुज कुमार के साथ कई अन्य खेल शिक्षक के साथ अन्य सहयोगी शिक्षक भी डटे दिखे आपको यह भी बता दूं कि दिनांक 09/12/2022 शुक्रवार को फाइनल तरंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाना है, जिसमें उजियारपुर प्रखंड के अनेकों स्कूल से चुने गए कई सारे बच्चे का फाइनल रूप से सिलेक्शन हो सकेगा, जो आगे जिला स्तर पर लंबी कूद में भाग ले सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!