पूर्व मुखिया रामप्रसाद राय के जेसीबी से डीजल चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग-सहदेई ओपी क्षेत्र के सलहा में पूर्व मुखिया रामप्रसाद राय के जेसीबी से डीजल चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ लिया गया। साथ ही एक मैजिक पर लदे चोरी की गई डीजल भी मौके से बरामद की गई। इसकी सूचना पूर्व मुखिया ने सहदेई ओपी की पुलिस को देते हुए चोर के साथ डीजल और मैजिक भान सौंप दिया। इसको लेकर उन्होंने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सलहा में उनका चिमनी है और चिमनी के संचालन के लिए जेसीबी से कार्य भी किया जा रहा है।उक्त जेसीबी के चालक पचासा नालंदा निवासी विकास कुमार चला रहा था, जेसीबी के चालक ने जंदाहा थाना क्षेत्र के सलहा निवासी मो. सकील के साथ मिलकर जेसीबी में से 70 लीटर डीजल निकाल कर बेच दिया। डीजल को मो. सकील ने अपना मैजिक भान पर एक ड्राम में रख कर ले जाने की तैयारी कर रहा था, जिसे पकड़ लिया गया। पकड़ा गया मो. सकील ने बताया कि वह तीन माह से चोरी की डीजल खरीद रहा है। उधर मौके से जेसीबी के चालक विकास कुमार फरार हो गया। पुलिस ने मामले को लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!