अनुमंडल पदाधिकारी ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर की जुर्माने का राशि वसूल
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने महनार बाजार की सड़कों को जाम से मुक्त बनाने के उद्देश्य से मंगलवार की देर शाम सड़क किनारे ठेला,खोमचा लगाने वालों सहित अन्य अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर जुर्माने की राशि वसूल की।इस संबंध में बताया गया कि जुर्माने के रूप में 4500 रुपये की वसूली सड़क किनारे ठेला आदि लगाने वालों एवं अतिक्रमण करने वालों से की गई।बताया गया कीअनुमण्डल पदाधिकारी ने सभी सड़क किनारे ठेला लगाने वालों को पटेल चौक से सब्जी मंडी वाली सड़क में अपना ठेला लगाने को कहा है।कहा है कि अगर बाजार में ठेला दिखा तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।इस संबंध में बताया कि महनार की सड़कों को जाम से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि पटेल चौक से सब्जी मंडी आने वाली सड़क में फल,सब्जी के ठेला को शिफ्ट करना है।साथ ही महनार बाजार में आने वाली ऑटो को भी रूट डायवर्ट कर दूसरे रास्ते से आने-जाने की तैयारी की जा रही है।उन्होंने बताया कि इन सब के लिए जिला से अतिरिक्त पुलिस बल की भी मांग की गई है।इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के साथ महनार के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसके पंजियार,अंचलाधिकारी रमेश प्रसाद सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी वसंत कुमार सिंह,नगर परिषद महनार के कनिय अभियंता संजीव कुमार कामत,नगर परिषद के कर्मी कामता प्रसाद राय,आनंद कुमार,चंदन कुमार,कुंदन कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!