नीलगाय की समस्याओं से त्रस्त किसानों ने की बैठक
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के माधौल पंचायत अंतर्गत ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की बैठक पंचायत भवन के बगल में शिव मंदिर के प्रांगण में किया गया । जिसकी अध्यक्षता बिरजू कुमार ने किया उक्त बैठक नील गाय भगाओ खेती बचाओ अभियान के तहत तथा यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ की गई । यह निर्णय लिया गया कि अगर सरकार अभिलंब किसानों को नील गाय से मुक्ति नहीं दिलाती है तथा सभी किसानों को जरूरत के हिसाब से यूरिया उपलब्ध नहीं कराती है तथा सरकार द्वारा निर्धारित दर पर यूरिया नहीं मिलती है । तो आर पार की लड़ाई किसान लड़ने के लिए मजबूर होंगे। इसी कड़ी में यह तय किया गया कि आज दिनांक 26 12 2022 को अनुमंडल अधिकारी महुआ के समक्ष यूरिया की कालाबाजारी रोकने तथा नीलगाय से मुक्ति सहित किसानों से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु नील गाय से मुक्ति दिलाने के साथ-साथ अन्य किसानों से संबंधित ज्वलंत समस्याओं के निदान हेतु अनुमंडल अधिकारी महुआ के समक्ष प्रदर्शन के माध्यम से एक मांग पत्र दिया जाएगा। ताकि सक्षम अधिकारी अब उन मांगों को पूरा करें अन्यथा संगठन आंदोलन को तीव्र करने के लिए बाद होगी। उक्त बैठक में किसान नेता शशि भूषण कुमार , राम पुकार सिंह , बिरजू कुमार सिंह , सुरेश सिंह , पवन कुमार , शिवनाथ सिंह , अनिल कुमार सिंह , सुरेश प्रसाद सिंह , हरिलाल सिंह , जवाहर लाल सिंह तथा सैकड़ों किसान उपस्थित थे। बैठक का नेतृत्व संगठन के राज्य उपाध्यक्ष ललित कुमार घोष एवं संचालन जिला सचिव इंद्र देव राय ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!