Breaking News

जब लॉटरी के माध्यम से मिली एक वार्ड प्रत्याशी को जीत


वैशाली:
महुआ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 06 के 2 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सिक्का उछाल कर किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां वार्ड संख्या 06 से दीपक कुमार एवं राजकुमार सैनी के बीच मतगणना केंद्र पर बिल्कुल कांटे की टक्कर हुई। जिसके बाद निर्णायक मोड़ उस वक्त आ पहुंचा जिस वक्त दोनों के खाते में 102 वोट की संख्या आन पड़ी। इसके बाद जीत का फैसला कर पाना थोड़ा कठिन जान पड़ा। तो हुआ यूं की मतगणना पदाधिकारियों के द्वारा दोनों वार्ड प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सिक्का उछाल कर किया गया। इस प्रकार सिक्का उछालने की प्रक्रिया में वार्ड संख्या 06 से वार्ड पार्षद पर नामांकित चुनाव लड़ रहे दीपक कुमार सिंह की जीत सुनिश्चित हुई। वहीं दूसरी तरफ इस लाटरी के माध्यम से उन्हें जीत मिलते ही उनके समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी। जिसके बाद इस जीत को प्राप्त कर घर लौटे वार्ड संख्या 06 से नवनिर्वाचित दीपक कुमार के समर्थकों के द्वारा उन्हें फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। दूसरी तरफ मिली जानकारी के मुताबिक महुआ नगर परिषद के 25 वार्ड में सबसे कम उम्र के दीपक कुमार सिंह की वार्ड संख्या 06 से जीत दर्ज हुई। इसे लेकर स्थानीय युवाओं में भी काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!