सालो से बने शौचालय अब केवल मुग दर्शन बना हुआ किसी का ध्यान नही
अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
अरवल जिले के बैदरबाद मिडिल स्कूल के समीप स्थित बना शौचालय निर्माण लगभग एक साल पूर्व बन के तैयार किया गया है जो नगर परिषद के द्वारा निर्माण कार्य किया गया है
जो साल पूर्व बनया गया वो केवल जनता के मुग दर्शन बना हुआ है आज तक टाला नही खुला है आम जाता वहां से गुजरती है जब आम जनता को पेशाब या टोलेट लागती है
तो सोन नहर के पास रोड़ के समीप मजबूर होकर पेशाब या शौच करना पड़ता है सवाल एक दम सीधा है कि जो शौचालय बन के तैयार हुआ है वो किस लिये बनाया गया क्या इसे चुनाव के समीप खोला जायगा ।।
आम जनता लोग परेशानी का सामना करना पड़ता है जो नेता या अधिकारियों को दिखता नही ह हर रोज हजारो की शख़्या में लोग शौचालय के समीप से गुजरते है और उनके मन मे एक ही सवाल रहता है कि बिहार सरकार के द्वारा या अधिकारी या नेता के द्वारा बनाया है लेकिन ये केवल दिखावा रहता है फिलहाल अंतिम में यही कहना चाहता हु की जनता के लिये ही सही इसे खोल दिया जाय कि इस समस्या को दूर हो सके । नेता या अधिकारी को इसे भी गम्भीरता से लेना चाहिए ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!