Breaking News

सड़क दूर्घटना में बच्चे की मौत


वैशाली: महुआ -
मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के अनुमंडल गेट के नजदीक एक तेज रफ्तार में रही पिकअप वैन से कुचलकर एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं दूसरी तरफ इस घटना की जानकारी जैसे ही मृत बच्चे की अपने परिजनों को मिली तो घटनास्थल पर पहुंचकर परिवार वाले चित कार्य करने लगे। बताते चलें कि आक्रोशित लोगों ने गांधी चौक पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया। इसके बाद मुख्य मार्ग पर सैकड़ों की तादाद में ट्रकों की लंबी लाइन लग गई। इस दौरान मुख्य मार्ग काफी देर तक बाधित रहा। घटनास्थल पर जूटे स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना तुरंत ही महुआ थाना प्रभारी को दी। दुर्घटना की सूचना प्राप्त कर महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना के द्वारा अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सर्वप्रथम परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया गया। दूसरी तरफ बताते चलें कि तेज रफ्तार में रही जिस पिकप से बच्चे की मौत हुई। उस पिकअप चालक को स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!