वैशाली की पुलिस प्रशासन निरंकुश और अपराधी हुए बेलगाम
वैशाली: भगवानपुर खबर वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड से है जहां कल वैशाली जिले में दो जगह स्वर्ण व्यवसायियों पर गोलीबारी चिंता की घटना को लेकर स्वर्ण व्यवसायियों में काफी नाराजगी दिखी. पुलिस प्रशासन को निशाने पर लेते हुए व्यवासियो ने कहा कि पुलिस को स्वर्ण व्यवसायियों की चिंता नहीं है हम गोली खाने के लिए ही पैदा हुए हैं पुलिस गश्ती दल के साथ अगर चौकन्ना रहती तो इस तरह की घटनाएं नहीं होती और एक के बाद एक स्वर्ण व्यवसाई अपराधियों के टारगेट पर है निशाने पर हैं और इससे सभी स्वर्ण व्यवसायियों में डर का माहौल है पुलिस आश्वस्त करे कि वह में कैसे सुरक्षा देगी.. कहीं दुकानों का शटर काट लिया जाता है कहीं लूट हो जा रहा है कहीं छीनतई की घटना हो जा रहा है अब गोलीबारी होने लगी है ऐसे में कैसे व्यवसाय होगा हम लोग सरकार को टैक्स देते हैं और हम ही को सुरक्षा नहीं मिल रही है। वैशाली की पुलिस प्रशासन निरंकुश हो चुकी है अपराधी बेलगाम हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!