दो बाइक की टेकर में तीन घायल
वैशाली: हाजीपुर, सदर थाने ऐकारी पुल के पास दो बाइक की टेकर में तीन घायल लोगो ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में लेकर आया जहा डॉक्टर ने पार्थमिक इलाज किया गया जहां पहचान हुआ 1अभिषक कुमार पिता अभिनाश कुमार पहेठिया सदर थाने 2 विकास कुमार पिता नंद लाल सिंह 3 शशि कुमार पिता विमल कुमार दोनो चांद सराय पकेरी महुआ के रहने वाले हैं खबर लिखने तक सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!