Breaking News

देवकुण्ड में चल रहा श्री राम कथा प्रवचन


संवाददाता: गोह, (औरंगाबाद ) 
गोह प्रखण्ड के बाबा दुधेश्वर नाथ की नगरी व च्यवन ऋषि के तपोभूमि देवकुण्ड के मठ परिसर में मठाधीश कन्हैयानन्द पूरी के सानिध्य में ब्रह्मलीन महंत केदारपूरी एवं अखिलेश्वरानन्द पूरी की पुण्यस्मृति में 15 दिसम्बर से आयोजित श्री राम कथा में बिहार के पूर्व डीजीपी सह कथावाचक गुप्तेश्वर पाण्डेय महाराज ने रामायण पाठ कर एवं भजन गाकर आयें सभी भक्तजनों को भावविभोर कर दिया !

 श्री महाराज ने शबूरी की कथा से लेकर बाली वध एवं अन्य काफी जानकारियां दियें !

  इस शुभ अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, दीपक उपाध्याय, मिन्टू शर्मा, डॉक्टर बिपिन कुमार, अन्य समाजसेवी एवं पुलिस प्रशासन मौजूद थें !

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!