असमाजिक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी एक कार को किया आग के हवाले
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद महनार वार्ड संख्या 15 टांडा चौरी में शुक्रवार की रात को असमाजिक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी एक कार को आग के हवाले कर दिया।आग लगने के कारण आल्टो कार पूरी तरह जलकर खाक हो गया।घटना की सूचना मिलने पर महनार थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची।घटना को लेकर गाड़ी के मालिक महनार टांड़ा चौड़ी निवासी कामेश्वर झा के पुत्र रौशन कुमार झा ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि शुक्रवार की रात में प्रतिदिन की तरह अपनी गाड़ी अल्टो 800 को महनार बाजार होते हुए अपने निवास स्थान पर रात करीब 10:00 बजे पार्किंग करके सोने चले गए थे।करीब 12:00 बजे के लगभग में जब वह शौच करने के लिए बाहर निकले तो देखा कि उनकी गाड़ी धू धू कर जल रही थी। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया गया। तब तक गाड़ी पूर्ण रूप से जल चुकी थी।इस संबंध में महनार थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह कहा कि घटना की जानकारी मिली है।आवेदन मिलने के बाद कारवाई किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!