Breaking News

महिला हिंसा उन्मूलन को ले छात्रों को बीडीब्लूओ ने दिलायी शपथ


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

मैनाटाड: अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवारा कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति जनजाति आवासीय विद्यालय भिरभिरिया में शिक्षकों और छात्रों को शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार ने किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में शिक्षकों और छात्रों को महिला हिंसा से जुड़े रोकने के लिए शपथ भी दिलाया। साथ ही अगल-बगल और आसपास के लोगों को जागरूक करने पर बल दिया ।उन्होंने मौके पर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन जागरूकता पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। रैलियां निकाली जा रही और शपथ दिलाये जा रहे हैं। महिला हिंसा रोकने को लेकर सूबे की सरकार के द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं ।हम इसके प्रति जागरुक हो और दूसरों को भी जागरूक करें तभी इस सामाजिक बुराई का उन्मूलन संभव है। उन्होंने बताया कि महिला हिंसा की शिकार होती रहती हैं उन्हें हिंसा से बचाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत जागरूकता रैली भी निकाली जा रही है। मौके पर प्रधान शिक्षक रामप्रवेश रजक सहित आवासीय विद्यालय के छात्र शामिल रहें। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सभी विकास मित्रों को भी निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने पंचायत में महिला हिंसा को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करें। लोगों को बतायें कि महिलायें हिंसा की शिकार नहीं होनी चाहिए।जो इसका उल्लंघन करेगा उसपर कानूनी कार्रवाई भी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!