जवान की शहादत दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की गई
नोखा रोहतास नोखा प्रखंड के कदवा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में शहीद की चौथी बरसी पर पुष्पांजलि अर्पित की गई छठी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पर तैनात जवान मोहम्मद मोहम्मद अली अंसारी की शहादत दिवस मनाया गया है इस मौके पर स्कूल प्रांगण में उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें जीवन प्रकाश डाला गया मौके पर भारत तिब्बत सीमा के छठी वाहिनी के राजू सिंह ने सलामी दी बताते चलें कि मोहम्मद अहमद अली अंसारी जम्मू कश्मीर में सड़क दुर्घटना में 24 दिसंबर 2018 को निधन हो गया था महज 40 वर्ष की आयु में शहीद होने पर गांव में मातम फैल गया था शनिवार को मध्य विद्यालय कदवा के प्रांगण में उनके शहादत और गणमान्य व्यक्तियों ने और ग्रामीण ने उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई मौके पर कदवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार छूनू मिश्रा लड्डू खान बिंदेश्वरी चौधरी गौतम चौधरी टुनटुन सिंह इदरीश अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!