Breaking News

शराब के नाम पर आम लोगो व गरीबों पर पुलिसिया दमन बंद हो


अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

अरवल जिले के अंतर्गत डीएम के समक्ष प्रदर्शन किया गया गुरुवार को भाकपा माले के द्वारा प्रदर्शन किया गया भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. माले कार्यकर्ताओं की मांग है कि नये राशन कार्ड के नए नियमों को हटाकर पुराने नियमों को ही फिर से लाया जाये. इस आंदोलन के कारण जिला समाहरणालय पर गहमा गहमी का माहौल उत्पन्न हो गया. पुलिस प्रशासन ने आकर आक्रोशित लोगों को शांत करवाया.गेट पर प्रदर्शन कर रहे माले कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार राशन कार्ड को लेकर रोज नए नए नियम ला रही है तथा इन नियमों को पब्लिक डोमेन में नहीं लाकर अधिकारियों के माध्यम से लागू करवा रही है, जिससे आम लोगों में काफी आक्रोश है. नए नियम के तहत गरीबों के राशन कार्ड बंद हो गए हैं. जिन्हें राशन से वंचित होना पड़ रहा है।

 वहीं केंद्र सरकार ने इस बार मई माह से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले प्रति व्यक्ति 2 किलो मुफ्त गेहूं को भी बंद कर दिया है खाद्ध सुरक्षा कानून के तहत निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करने वाले राशन कार्ड धारकों के कार्ड रद्द किए जा रहे हैं. जिसके तहत बिहार में सभी 38 जिलों में बड़े पैमाने पर राशन कार्ड की जांच कर उन्हें रद्द किया जा रहा है, फिलहाल राज्य में 28 लाख 79 हजार राशन कार्ड रद्द किये गए हैं. राशन कार्ड रद्द होने से सबसे अधिक असर वैसे परिवारों पर हो रहा है, जो मामूली त्रुटियों के कारण सरकारी राशन से वंचित हो रहे हैं.शराब के नाम पर आम लोगों व गरीबों पर पुलिसिया दमन बन्द हो । परासी अग्नि कांड की उच्च स्तरीय जांच कराओ, अइयारा हत्या कांड के दोषियों को स्पीडी ट्रायल कर सजा दो! दोनों पीड़ित परिवारों को 20 लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी दो ।गरीबों के लिए मिला राशन कार्ड की अंधाधुंध कटाई बंद हो ।

पक्का मकान में धांधली पर रोक लगाओ डीएम कार्यालय तक प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मजदूर गरीब शामिल थे प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले के विधायक महानंद सिंह जिला सचिव जितेंद्र यादव रविंदर यादव ,रामकुमार वर्मा ,मिथिलेश यादव ,टुना शर्मा ,अवधेश यादव, लीला वर्मा,विधायक महानंद सिंह के नेतृत्व में डीएम एसपी के साथ एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर उपरोक्त मांगों पर उचित कार्रवाई करने की बात कही गई। सुनील कुमार,महेंद्र प्रसाद, गणेश यादव, सुएब आलम ,बादशाह प्रसाद, नंद किशोर कुमार,भापका माले,सुएब आलम इत्यादि।


कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!