Breaking News

वाहन‌ की ठोकर से महात्मा गांधी की प्रतिमा छतिग्रस्त


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

झाझा शहर के पुरानी बाजार स्थित गांधी चौक पर लगे महात्मा गांधी की प्रतिमा में एक वाहन के ठोकर मार देने से गांधी जी की प्रतिमा के बायां हाथ का हिस्सा टूट गया है । घटना का पता तब चला जब स्थानीय लोग सुबह माॅर्निग वाॅक के लिये निकले थे । ग्रामीणों ने बताया कि गांधी चोक पहुंचते ही देखा कि उनकी प्रतिमा का एक हाथ टूटी हुई है और क्षतिग्रस्त भाग नीचे गिरा हुआ है । प्रतिमा छतिग्रस्त होने की सुचना लोगों के बीच आग की फैल गई और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके स्थल पर लग गई ।इसके बाद इसकी जानकारी लोगों ने‌ फौरन 112 नंबर की पुलिस एवं झाझा थाना की पुलिस को सूचना दी गई । सुचना पाकर पुलिस भी मौके स्थल पर पहुॅची ।‌ इधर स्थानीय लोगों ने प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की तो पता चला कि उस रास्ते एक वाहन गुजर रहा था जो प्रतिमा के एक भाग में ठोकर मार दिया हे । तत्पश्चात पुलिस और स्थानीय लोगों ने संयुक्त रूप से तुरंत मूर्तिकार को बुलवाकर छतिग्रस्त प्रतिमा को ठीक करवाने की प्रक्रिया में जुट गई । मौके पर समाज सेवी सुर्या वत्स के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!