Breaking News

डॉ० राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता एवं राज्य कमेटी सदस्य के उपस्थिति में एक दिवसीय बैठक संपन्न


वैशाली:
लालगंज 18 दिसंबर 2022, एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) अंचल कमेटी लालगंज के तत्वाधान में मध्य विद्यालय मधुसूदन पकड़ी के प्रांगण में अंचल सचिव डॉ० राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता एवं राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड इंद्र देव राय की उपस्थिति में एक दिवसीय शिक्षण शिविर सह अंचल कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने, यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लगाने , इसके जिम्मेवार पदाधिकारियों को दंडित करने,घोरपरास / नीलगाय से किसानों को मुक्ति दिलाने, शराबबंदी को सख्ती से लागू करने ,शराबबंदी को लागू करने में कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों एवं शराब माफियाओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने आदि विषयों पर गंभीर चिंतन- मनन एवं विचार किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य कमेटी के वरीष्ठ सदस्य कॉमरेड अर्जुन कुमार ने कहा कि पूंजीवादी समाज को बदलने के लिए शिक्षक , पथ प्रदर्शक कॉमरेड शिवदास घोष के चिंतन को आत्मसात कर उनके विचारों पर चलकर देश में क्रांति के माध्यम से समाजवादी राज्य सत्ता कायम किया जा सकता है। आज गरीब, गरीब होते जा रहा है तो दूसरी ओर अमीर और अमीर होते जा रहा हैं इसका कारण भारत में पूंजीवादी संगठन , पार्टियां है । हमें इन पूंजीवादी पार्टियों से सावधान रहते हुए क्रांतिकारी संघर्ष को आगे बढ़ा कर आंदोलन की तीव्रता को बढ़ाते हुए समाजवादी राज्य सत्ता के लिए हर कुर्बानी देना होगा । तभी हम राजसत्ता का बदलाव कर पाएंगे ।सरकारी नीतियों के वजह से यूरिया की कालाबाजारी हो रही है । आज ₹242 प्रति बैग बिकने वाली यूरिया बाजार में ₹400 से ₹500 मूल्य में बिक्री हो रही है । सरकारी पदाधिकारी व कर्मचारी इसे देखने के लिए तैयार नहीं है। शराबबंदी के बावजूद बिहार में धड़ल्ले से शराब माफिया द्वारा शराब बेचा जा रहा है, जिसमें पुलिस प्रशासन की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है ।हम सरकार से मांग करते हैं कि शराब माफियाओं एवं इस धंधे में लिप्त पुलिस पदाधिकारी समेत आला अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ।घोरपरास किसानों का कोई भी फसल सही से उगने नहीं दे रहा है, उसे चट कर जा रहा है , आए दिन आमजनों का भी क्षति हो रहा है। उससे बचाव का एक ही रास्ता है घोरपरास को मारकर दफन करना होगा। घोरपरास को मारने में आनाकानी करने वाली डी एफ ओ वैशाली को सरकार अविलंब बर्खास्त करे और घोरपरास को मारने की कार्रवाई करे । बैठक को पार्टी के जिला सचिव ललित कुमार घोष , प्रखंड कमेटी सदस्य महेश पासवान, मिस्टर पासवान, जयप्रकाश तिवारी , संजीत कुमार, विजय ठाकुर, मोहम्मद रुस्तम, महेश महतो, कैलाश ठाकुर, अरुण कुमार राम ,रामेश्वर दास, रामईश्वर राम आदि ने संबोधित किया। बैठक में यूरिया सहित रासायनिक खादों की कालाबाजारी पर रोक लगाने, घोरपरास को मारकर दफन करने, शराबबंदी को सख्ती से लागू करने तथा सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ दिनांक 21- 12 - 2022 को प्रखंड विकास पदाधिकारी लालगंज के समक्ष आक्रोश पूर्ण जन प्रदर्शन करने एवं उक्त मांगों का ज्ञापण देने का निर्णय लिया गया है। दिनांक 21- 12 - 2022 को एक (01) बजे दिन में होने वाले जन प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में आम किसान- मजदूरों,छात्र-नौजवानों से शामिल होने का आवाहन अंचल सचिव डॉ राजेंद्र शर्मा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!