Breaking News

शान्तिपुरम बाजार में चोरों ने दुकान के शटर उठाकर नगदी समेत लाखों के समाग्री चुराया


अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

वंशी ( अरवल )किंजर थाना क्षेत्र के शान्तिपुरम अतौलह बाजार में बुधवार की रात चोरों ने मां वैष्णो गवर्नमेंट एंड जलेवर्स की दुकान में शटर उठाकर अज्ञात चोरों ने नगदी समेत रेडीमेड कपड़ा एवं सोने के सामग्री चोरी किए जाने की मामला प्रकाश में है .दुकानदार अरवल निवासी निक्कू कुमार सोनी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से शांतिपुरम बाजार में दुकान चला रहा हूं. बुधवार की शाम दुकान बंद कर अरवल घर चले गए थे . गुरुवार को सुबह स्थानीय दुकानदारों ने फोन कर बताया कि आपकी दुकान में चोरी हुई है. घटना की जानकारी मिलते पहुँच कर देखा कि दुकान का शटर खुला हुआ है दुकान में रखा 45000 नगद 30 ग्राम लगभग सोने के जेवरात एवं हजारों रुपए मूल्य रेडीमेड कपड़ा अज्ञात चोर ले भागा. चोरी के घटना की जानकारी मिलते ही किंजर थाना की पुलिस ने शांतिपुरम पहुंचकर घटना की तहकीकात किया. बताते चलें कि चोरों से बचने के लिए शांतिपुरम बाजार में दुकानदार संघ रात्रि में पहरा दिया करते थे .लेकिन इनदिनों पहरेदारी बन्द थी. जिसका फायदा चोरो ने उठाया.

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!