बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से एक घर जलकर राख, लाखों रुपये की सम्पति नस्ट
वैशाली: राघोपुर प्रखण्ड क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संखया ग्यारह में बिजली के शार्ट शकिर्ट से आग। लगने से एक घर जलकर राख हो गया तथा लाखो रुपये की सम्पति नष्ट हो गयी।प्राप्त समाचार के अनुसार राघोपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी सुरेश सिंह पिता रामवृक्ष सिंह सपरिवार गुरुवार की रात्रि 11:30 बजे अपने घर में सोए हुए थे। तभी उन्हे आग की तपिश महसूस हुआ। उन्होनी देखा कि उनके घर में आग लगी है। आग की लपट भयावह होने के कारण वे कुछ समझ पाते तब तक सभी परिजनो को किसी प्रकार घर से बाहर निकाला । आग की लपट देखकर तथा शोरगुल सुनकर आसपास के गामीण घटना स्थल पर पहुंचे गये। तथा मिट्टी, चापाकल तथा मोटर पम्प की सहायता से आग पर काबू पाया | तब तक घर में रखा पेटी, ट्रंक, अनाज, आधार कार्ड , राशन कार्ड, कपड़ा, भूसा, जेवर, नगद रुपया, चौकी, बिस्तर, बर्तन आद सभी जलकर राख हो गए । घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।घटना के बाद से के मौसम में अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं |घटना की सूचना मिलते हैं राघोपुर पश्चिमी पंचायत के सरपंच मुन्ना सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।तथा इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने के लिए कहा |इस संबंध में जुड़ावनपुर थाना में एक आवेदन दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!