Breaking News

पिकअप और मोटर साइकिल के बीच हुई जोरदार टक्कर, युवक की घटना स्थल पर मौत


वैशाली:
महुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुआ हाजीपुर सड़क मार्ग के कन्हौली बाजार से आगे कन्हौली गढ़वाल तीखा मोड़ पर पिकअप और मोटर साइकिल के बीच हुई जोरदार टक्कर । मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर हुई मौत। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक पटना जिला के फथुआ थाना क्षेत्र के जेठली गांव के निवासी रघुवीर कुमार पिता धर्मवीर राय उम्र 21 वर्ष बताया जा रहा है वही बता दे कि मृतक रघुवीर लकड़ी कारोबार करते थे और उनका पिंटू लाइन होटल कन्हौली में रोज का आना जाना होता था। सूचना मिलते ही महुआ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । वही खबर मिलने के बाद गांव से परिजनों का घटनास्थल पर पहुंचे माता-पिता भाई-बहन सभी धार मार कर रोने लगे मृत युवक की शादी 22 जनवरी को थी शादी के घर में तैयारी चल रही थी इसी सिलसिले में 4 चक्का की गाड़ी की भी 10 दिन पहले खरीदारी की गई थी लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था। वही मौके पर महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना पुलिस अवर निरीक्षक परशुराम सिंह पुलिस बलों के साथ मौजूद थे। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल हाजीपुर में दिया गया। धक्का मारने वाली गाड़ी को भी पुलिस ने अपने कब्जे में थाने पर ले आया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!