Breaking News

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया झाझा प्रखंड मे प्रभु यीशु का जन्मदिन


जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

सर्द मौसम और खिली धूप के माहौल में रविवार को ईसाई धर्मावलंबी के लोगों ने क्रिसमस की रंगत मे डुबे नजर आये । झाझा शहर स्थित प्रकृति की गोद में बसे कैथलिक चर्च को आकर्षक ढंग से क्रिसमस ट्री पुआल की बनी गौशाला से सजाया गया , जहाॅ प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी हर चीजों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया और सांता क्लाॅज भी बनाया गया , जो लोगों के लिये आकर्षक का केंद्र बना हुआ था । इसके अलावे मुख्य बाजार स्थित पीएच चर्च को भी आकर्षक रूप से सजाया गया था । रविवार को शहर स्थित दोनो चर्च मे विशेष प्रार्थना सभा आयोजित किया गया, जिसमे बड़ी संख्या मे लोगों ने प्रभु यीशु के समक्ष प्रार्थना करते हुये अपने तथा अपने परिवार वालों के लिये सुखमय जीवन की कामना की। कैथलिक चर्च के फादर एम संघायराज द्वारा प्रार्थना सभा करवाया गया ।चर्च मे इसाई धर्मावलंबियो के लोगों ने पहुंचकर कैंडल जलाया । इसके अलावा अन्य धर्मो के लोगों ने भी चर्च पहुंचकर इस पवित्र पर्व मे शिरकत करते हुये भगवान यीशु से सुखमय जीवन की कामना की। वहीं फादर ने बताया कि यह पर्व लोगों के बीच शांति का संदेश देता है । तथा प्रभु यीशु लोगों को सत्य और धर्म के रास्ते पर चलने का संदेश दिया था । ईसाई समुदाय के लोगों के साथ ही सभी धर्माे के लोगों ने शिरकत कर आपसी सौहार्द और भाईचारों की मिसाल पेश की । इस दौरान चर्च मे कैंडल लाईट जलाने के लिये ईसाई समुदाय के साथ अन्य समुदाय के लोगों की भीड लगी रही । वहीं दूसरी ओर ईसाई धर्मावलंबी के घरों में भी क्रिसमस पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा गया। घरों से लेकर चर्च तक कैरोल गायन की धुन भी सुनाई दिया , और लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई भी देते नजर आये ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!