Breaking News

बिहार जाति आधारित गणना के प्रथम चरण में भवनों की होगी गणना:- जिलाधिकारी


वैशाली: 
हाजीपुर जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा वैशाली समाहरणालय सभागार में दीप प्रज्वलित कर बिहार जाति आधारित गणना 2022 अंतर्गत प्रखंड एवं नगर चार्ज पदाधिकारियों, सहायक चार्ज पदाधिकारियों एवं फील्ड ट्रेनरों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें। कहीं कोई संदेह नहीं रहे यह सुनिश्चित हो लें। प्रशिक्षण के दौरान खुलकर प्रश्न पूछें और जवाब से भी संतुष्ट हो लें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रखंड स्तर पर पर्यवेक्षक एवं प्रगरकों को प्रशिक्षण देने में यह काम आएगा और गलती की संभावना नहीं रहेगी।

 प्रखंड स्तर पर प्रगनकों को ट्रेनिंग देते समय उनकी परीक्षा भी ली जाए ताकि यह स्पष्ट हो जाए कि उनके द्वारा रूचि लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर विषय है और इसके डाटा की उपयोगिता भविष्य में योजनाओं के निर्माण में होनी है इसलिए इसमें शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग ठीक से कार्य नहीं करेंगें उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल रिप्लेस किया जाएगा। आज के प्रशिक्षण में हाजीपुर, बिदुपुर, वैशाली ,लालगंज प्रखंड एवं नगर परिषद लालगंज एवं हाजीपुर के चार्ज पदाधिकारी, सहायक चार्ज पदाधिकारी एवं फील्ड ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बहुत से प्रश्नो का जबाब जिलाधिकारी ने स्वयं दिया।

 इस अवसर पर अपर समाहर्ता वैशाली श्री विनोद कुमार सिंह एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भी उपस्थित थे। मास्टर ट्रेनर के रूप में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार, श्री अमरजीत कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवानपुर, सुश्री प्रेरणा कुमारी आईटी मैनेजर वैशाली एवं निरंजन कुमार अवर सांख्यिकी पदाधिकारी वैशाली के द्वारा विस्तार से बिहार जाति आधारित गणना 2022 अंतर्गत प्रथम चरण में भवन सूचीकरण का प्रशिक्षण दिया गया। भवन सूचीकरण अंतर्गत नजरी नक्शा बनाना ,भवनों पर नंबर देना,भवन सूचीकरण अंतर्गत और प्रपत्रों को भरने की जानकारी दी गई।अंत में अपर समाहर्ता वैशाली के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!