चार पहिया वाहन के साथ बाइक की टक्कर, एक व्यक्ति की मौत
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
मल्लेपुर से सतगामा की ओर जा रहे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन के साथ बाइक की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है । मृतक की पहचान उझंडी गांव निवासी भुपेंद्र सिंह का पुत्र पप्पू सिंह के रूप में की गई है । परिजनों ने बताया कि मेरा पुत्र पप्पू सिंह बालु घाट पर मुंशी के रूप में कार्य करता था , इसी क्रम में वे अपने घर उझंडी गांव से सतगामा के रास्ते बालु घाट पर जा रहा था , तभी अचानक तेज रफ्तार आ रही एक चार पहिया वाहन ने जबरदस्त टक्कर मारकर भाग निकला । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए मृतक का पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्ट मार्टम के लिए जमुई सदर भेज दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!