ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से महनार के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने पूरे शहर का किया भ्रमण
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार नगर क्षेत्र में महनार शहर की टाउन प्लैनिंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से महनार के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने पूरे शहर का भ्रमण किया।इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के साथ नगर परिषद महनार के कार्यपालक पदाधिकारी एवं महनार के अंचलाधिकारी रमेश प्रसाद सिंह उपस्थित रहे।अनुमंडल पदाधिकारी ने महनार नगर में बस एवं टेम्पो पड़ाव की व्यवस्था दुरुस्त करने एवं सड़क पर यातायात जगम की समस्या समाप्त करने के उद्देश्य से स्टेट बैंक के निकट बस व ऑटो स्टैंड हेतु एक भूमि का निरीक्षण किया। कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया की भूस्वामी से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करें।अनुमंडल पदाधिकारी ने इस दौरान उच्च विद्यालय महनार बालक का भी निरीक्षण किया।विद्यालय के निरीक्षण के दौरान स्कूल के किनारे जर्जर पड़े भवन के विषय में प्रभारी शिक्षक से जानकारी ली गई।इसके बाद पटेल चौक से सब्जी मंडी तक के सड़क का भ्रमण किया।उन्होंने सड़क को अस्थाई अतिक्रमण से मुक्ति एवं बड़ी गाड़ियों को इस सड़क में ले जर आने को लेकर जानकारी लेते हुय इस सड़क की भूमि की मापी कराकर पीलर लगाने का निर्देश उपस्थित अंचलाधिकारी एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया।इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर के इशाकपुर पोखर तथा वहां स्थित प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को पोखर के सौंदर्यीकरण को लेकर आवश्यक निर्देश दिया।नगर परिषद की ओर से संचालित कंपोस्टिंग पीट स्थल एवं कूड़ा डंपिंग स्थल का निरीक्षण किया।इस दौरान शहर में ठोस कचरा प्रबंधन में प्रयुक्त होने वाले संसाधनों को भी देखा एवं उसके विषय मे जानकारी लिया।अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को इस संदर्भ में एक विशेष प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!