शराब व बालू को लेकर बिक्रमगंज, डुमरांव, जगदीशपुर के अनुमंडलाधिकारी ने की बैठक
दावथ (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के मलियाबाग राम पियार सिंह उच्चतर विद्यालय कवई में गुरुवार को तीन जिला के एसडीएम व एसडीपीओ की संयुक्त बैठक किया गया। जिसमें अवैध बालू ढुलाई व शराब तस्करी समेत अन्य अपराध व गैरकानूनी कार्य पर रोक लगाने रणनीति तैयार किया गया। बिक्रमगंज एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल ने बताया कि नए साल आने को है। शराब व बालू माफिया नए ठिकाने बना कर मलियाबाग में तीन जिला के सीमा होने का लाभ उठा कर तस्करी कर सकते है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए रणनीति तैयार किया गया है। अब बक्सर जिला के डुमरांव अनुमंडल, भोजपुर जिला के जगदीशपुर अनुमंडल व रोहतास के बिक्रमगंज अनुमंडल तीनों जिला के तीनों अनुमंडल के एसडीएम एसडीपीओ मिल कर शराब व बालू तस्करों पर नकेल कसने का काम करेंगे। बैठक में बक्सर जिला के डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज, एसडीपीओ कुमार वैभव, नवानगर सीओ अजीत कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय, भोजपुर जिला के जगदीशपुर एसडीएम सीमा कुमारी, एसडीपीओ राजीव सिंह, धनगाई थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार सत्यार्थी, दावथ सीओ नवल कांत, थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, दिनारा सीओ, आदित्य नारायण सिंह, थानाध्यक्ष रौशन कुमार, सूर्यपुरा सीओ अनिल प्रसाद, थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!