Breaking News

देश हित में पूर्व पीएम के कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

मैनाटाड़: प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा नेता शिवेन्द्र शिबू   के आवास के अहाते में रविवार को भाजपा पार्टी के तत्वावधान में  पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी का 98 वां जन्म दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह में मंडल अध्यक्ष अनिल पटेल ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई युगपुरुष थे। उनके बताए गए रास्ते पर हम सबों को चलना है। तभी समाज और देश का भला होगा। आज पूरे देश में सुशासन दिवस  मनाया जा रहा है। श्री बाजपेई जी के किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना ही उनके सपनों को पूरा करना होगा।वही पूर्व पीएम बाजपेयी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया । कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्री पटेल के ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में और अब के सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। वहीं राजन पांडेय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी के शासनकाल में भारत ने जो सैन्य शक्ति हासिल की थी। उससे हमारा देश काफी मजबूत हुआ है। उनके द्वारा किये गये कार्यों को देश कभी भुला नहीं सकता।कार्यक्रम में नरेंद्र प्रसाद, डॉ धनंजय कुमार त्रिपाठी ,  सुभाष प्रसाद विद्यार्थी , रामनरायण कुशवाहा, सुनील कुमार  आदि मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!