आगामी वर्ष चार लोक अदालत का होगा आयोजन:सत्येंद्र पाण्डेय
हाजीपुर में 11 फरवरी 2023 को होगा लोक अदालत का आयोजन
हाजीपुर (वैशाली)राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में आगामी वर्ष 2023 में कुल चार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हाजीपुर वैशाली के तत्वावधान में वर्ष 2023 का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 11 फरवरी को व्यवहार न्यायालय हाजीपुर में किया जाना सुनिश्चित हुआ है।जिसकी सफलता को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र पाण्डेय ने अपने प्रकोष्ठ में सभी न्यायिक पदाधिकारीयो के साथ एक बैठक का आयोजन किया।बैठक के दौरान सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आप सभी अपने-अपने न्यायालय से संबंधित लंबित सुलहनीय वादों को चिन्हित कर,उभयपक्षों को नोटिस जारी करावे तथा अधिक से अधिक वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करें।बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव देवेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने सुलहनीय वादों का त्वरित निस्तारण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय अथवा जहां आपका वाद लंबित है वहां अपना आवेदन दाखिल करें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!