प्रखंड स्तरीय किसान पाठशाला पौधा संरक्षण का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के कृषि कार्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय किसान पाठशाला पौधा संरक्षण का कार्यक्रम आयोजन किया गया था। जिसमें की जिला द्वारा चयनित प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर तकनीकी उद्यान पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार एवं सहयोगी तकनीकी प्रबंधक मास्टर ट्रेनर अंकिता शर्मा के द्वारा उपस्थित कृषि समन्वयक को फसल सुरक्षा कार्यक्रम की जानकारी दी गई। बताते चलें कि दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम फसल सुरक्षा योजना के संदर्भ में जानकारी देते हुए मास्टर ट्रेनर के रूप में नियुक्त हुए तकनीकी उद्यान पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले से महुआ प्रखंड अंतर्गत चयनित पांच पंचायतों में पौधा संरक्षण पाठशाला कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिसमें की कृषि समन्वयक रंजीत कुमार , कृषि समन्वयक प्रमोद कुमार , कृषि समन्वयक प्रकाश भूषण एवं अन्य कृषि समन्वयक सहित उस पंचायत के कृषि सलाहकारों के साथ किसान भाइयों को पौधा संरक्षण योजना अंतर्गत यह जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चिन्हित 5 पंचायतों के अंतर्गत हर पाठशाला में 25 किसान एवं एक संचालक भाग लेंगे और उनके द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। जानकारी देते हुए पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि इसमें किसानों को बीज एवं मिट्टी जनित कीट के कारकों से सुरक्षा के लिए जागरूक किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!