Breaking News

यूरिया की कालाबाजारी पर प्रदर्शन के बाद किसानों को कम दाम में मिली खाद


वैशाली:
महुआ प्रखंड कार्यालय सभागार परिसर में हुई पंचायत समिति की बैठक अंतर्गत यूरिया की कालाबाजारी को लेकर उठाए गए सवाल का असर साफ तौर पर दिखा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिर्जा नगर पंचायत के समस्त किसानों को यूरिया खाद उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाई गई। बताते चलें कि इससे पहले महुआ प्रखंड कार्यालय परिसर में जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक में मिर्जा नगर के पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद कलाम ने यूरिया की कालाबाजारी को लेकर कड़े सवाल उठाए थे। जिसके बाद वहां के पदाधिकारियों ने इस मामले की जांच कर किसानों को उचित मूल्य पर यूरिया उपलब्ध करवाया। इस दौरान देखा गया कि मिर्जानगर के डोगरा चौक पर किसान सलाहकार रवि कुमार एवं कोडिनेटर के द्वारा कालाबाजारी हो रहे दुकान में पहुंचकर वहां किसानों को ₹270 के मूल्य पर यूरिया खाद उपलब्ध करवाया गया। वहीं दूसरी तरफ लोगों ने बताया कि इससे पहले इसी खाद को दुकान में अधिक दामों पर बेचा जा रहा था। मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय किसानों ने पहुंचकर यूरिया खाद की खरीदारी की।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!