विभागीय छापेमारी में विद्युत चोरी करते पकड़े गए लोग
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर चलाए जा रहे बिजली विभाग की ओर से छापेमारी क्रम में विद्युत चोरी करते लोगों के ऊपर विभागीय कार्रवाई की गई है। बताते चलें कि गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत ऊर्जा चोरी करने के विरुद्ध में बिजली विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाई गई। जिसमें की कनीय अभियंता अरविंद कुमार , धर्मदेव सिंह प्रधान विद्युतज्ञ एवं विभागीय मिस्त्री के अलावा जिला पदाधिकारी हाजीपुर वैशाली के द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस बल भी शामिल थे। इस दौरान प्रथम छापेमारी महुआ थाना क्षेत्र के चांदसराय गांव के वार्ड संख्या 9 में की गई। जहां की एक स्थानीय निवासी के द्वारा विद्युत चोरी करते पाया गया। तत्पश्चात दूसरी छापेमारी महुआ के फतेहपुर पकड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 05 में की गई। यहां भी एक व्यक्ति के द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी करते पाया गया। इसके बाद तीसरी छापेमारी भी फतेहपुर पकड़ी में ही रहे यहां से एक और व्यक्ति को बिजली चोरी में संलिप्त पाया गया। इस दौरान चौथी छापेमारी दिन के 3:10 पर महुआ के कन्हौली गांव स्थित वार्ड संख्या 3 में की गई यहां से भी एक व्यक्ति को बिजली चोरी करते पाया गया। इस दौरान कनीय अभियंता अरविंद कुमार ने महुआ थाने में अपने द्वारा दर्ज कराए गए आवेदन में लिखा है कि वर्णित अभियुक्तों पर विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध में प्राथमिकी दर्ज कर भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं के अधीन प्राथमिकी दर्ज उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!