मुखिया ने अपने पति सह पैक्स अध्यक्ष के जान बचाने को ले पुलिस से लगायी गुहार
हत्या कराने की साजिश को दीं आवेदन
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत की मुखिया खुसुमतारा खातून ने अपने पति सह पैक्स अध्यक्ष निसार अहमद की जान बचाने की गुहार पुलिस से लगायी हैं। पुरुषोत्तमपुर पुलिस को दिए आवेदन में मुखिया खुसुमतारा खातून ने बताया है कि मेरे पति निसार लक्ष्मीपुर पैक्स अध्यक्ष हैं। मेरे व मेरे पति के राजनीतिक दुश्मन मेरे ही गांव के शेख मुन्ना और शेख शब्बीर उर्फ विक्रांता के द्वारा दो लाख पचास हजार रूपये देकर मेरे पति की हत्या कराने के लिए नेपाल के अपराधियों को सुपारी दिया गया है। जिसकी जानकारी मुझे और मेरे पति को करीब महीना दिन पहले हुई थी। परंतु बिना किसी साक्ष्य के मैं और मेरे पति के द्वारा पुलिस को सूचना नहीं दिया गया। मेरे गांव में चार पांच ग्रुप चलता है। हत्या कोई कराता और फंसाया जाता शेख इसतेयाक को।इस्तेयाक को बचाने के लिए उसका दोस्त नेपाल के जिला रूपानडेही अंतर्गत ललितपुर पकड़िहवा गांव निवासी शाहिद बंजारा ने पंचों के समक्ष फोन पर बताया कि हत्यारा ढाई लाख रुपए के अलावा पचास हजार और मांग रहा है जिसके चलते आप की हत्या में विलंब हो रहा है। इस बात की रिकॉर्डिंग मेरे मोबाइल में है। किसी भी अनहोनी से घबराई मुखिया ने अपने ही गांव के शेख मुन्ना और शेख शब्बीर के काल डिटेल्स निकालने की मांग की है।ताकि मेरे पति की जान बचायी जा सके और अपराधी पकड़ा जा सकें। वही पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मुखिया के द्वारा अपने पति के सुपारी लेकर हत्या करने की साजिश को लिए आवेदन दिया गया है। पुलिस हरेक तरह से जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन भी कर लिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!